27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किडजी में सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन

प्रतियोगिता में प्रथम से अष्टम वर्ग के विद्यार्थियों ने भाग लिया.

झुमरीतिलैया. विशनपुर रोड स्थित किड्जी विद्यालय में सीसीए एक्टिविटीज के अंतर्गत हिंदी सुलेख तथा अंग्रेजी सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में प्रथम से अष्टम वर्ग के विद्यार्थियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में सफल रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर निदेशिका ब्यूटी सिंह ने कहा कि सुंदर और स्पष्ट लेखन न केवल शिक्षण प्रक्रिया को सुगम बनाता है, बल्कि यह आत्म-अनुशासन और एकाग्रता को भी विकसित करता है. मौके पर शिक्षक व शिक्षिकाओं में बबीता सिंह, पम्मी सिन्हा, नरगिस, अंकित, अखिलेश, संदीप वर्णवाल, पृथ्वीराज, पुरवा सिन्हा, प्रिया कुमारी, मधु कुमारी, पूजा, नेहा, माधुरी, नीतू सिन्हा, नेहा कुमारी, विनीता, राखी, रानी, चंचला, रिया, अंजली ,तमन्ना, जूली, ममता आदि मौजूद थे.

मिट्टी नमूना जांच संग्रह को लेकर बैठक

मरकच्चो. प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में शनिवार को मिट्टी नमूना जांच संग्रह करने को लेकर बैठक बुलायी गयी. इसकी अध्यक्षता बीडीओ हुलास महतो ने की, जिसमें जिला कृषि पदाधिकारी रविशंकर वर्णवाल, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सर्वेश कुमार, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक जावेद अली, एसटीएल के राहुल कुमार एवं एग्री क्लीनिक से दीक्षा शर्मा द्वारा स्वायल हेल्थ एंड फर्टिलिटी पर किसान मित्रों को प्रशिक्षण दिया गया. किसान मित्रों को अपने क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा मिट्टी का नमूना लाने का आग्रह किया गया. मौके पर सभी जनसेवक व किसान मित्र मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel