21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पौधों की देखरेख और संरक्षण भी आवश्यक : मंत्री

श्व पर्यावरण दिवस पर गुरुवार को जिले भर में विविध कार्यक्रम हुआ.

प्रतिनिधि,कोडरमा विश्व पर्यावरण दिवस पर गुरुवार को जिले भर में विविध कार्यक्रम हुआ. जिला प्रशासन की ओर से आयोजित कार्यक्रम के दौरान पौधारोपण के बाद पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलायी गयी. राज्य सरकार की ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य एवं पंचायती राज विभाग की मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने परिसदन परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. इस दौरान मंत्री ने उपस्थित लोगों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलायी. उन्होंने दैनिक जीवन में पर्यावरण के अनुकूल आदतें अपनाने, दूसरों को जागरूक करने तथा प्रकृति की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहने की अपील की. मंत्री ने कहा कि पौधारोपण के साथ-साथ पौधों की देखरेख और संरक्षण भी आवश्यक है. मौके पर डीसी ऋतुराज, एसी पूम कुजुर, एसडीओ रिया सिंह, डीटीओ विजय कुमार सोनी, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजूर व अन्य मौजूद थे़ वहीं समाहरणालय परिसर में डीसी ऋतुराज के नेतृत्व में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ इस दौरान डीसी के साथ ही मौजूद डीएफओ सौमित्र शुक्ला, एसडीओ रिया सिंह, अपर समाहर्ता पूनम कुजुर, डीटीओ विजय कुमार सोनी, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजूर व अन्य ने पौधरोपण किया. डीसी ने सभी को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलायी. इसके अलावा डीसी के निर्देश पर जिले के सभी विभागों के कार्यालयों में कार्यालय प्रमुखों ने पौधरोपण किया. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कनक कुमारी तिर्की के नेतृत्व में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी के मार्गदर्शन में सरकारी विद्यालय परिसरों में पौधे लगाये गये. क्लीन तिलैया, ग्रीन तिलैया अभियान की शुरुआत विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शहर में नगर पर्षद की ओर से क्लीन तिलैया, ग्रीन तिलैया अभियान की शुरुआत की गई. इस दौरान विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किये गये. मुख्य कार्यक्रम सरकारी बस स्टैंड परिसर में हुआ. यहां बतौर मुख्य अतिथि डीसी ऋतुराज ने पौधारोपण कर अभियान का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि पर्यावरण की रक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है और पौधरोपण के साथ-साथ हर नागरिक को इन पौधों की देखरेख का भी संकल्प लेना चाहिए. डीसी ने लोगों से आह्वान किया कि हर व्यक्ति कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं, ताकि सामूहिक रूप से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ठोस कदम उठाया जा सके. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा पूरे जिले में 1 से 1.5 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसे जनसहभागिता से पूरा किया जायेगा. डीसी ने कहा कि सरकारी बस स्टैंड की भूमि को नगर वन के रूप में विकसित किया जायेगा. मौके पर नगर प्रशासक अंकित गुप्ता, सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार, चैंबर ऑफ कॉमर्स के रामरत्न महर्षि, रोटरी क्लब के अमित कुमार व अन्य मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel