जयनगर. बिजली चोरी की रोकथाम को लेकर कनीय विद्युत अभियंता उज्ज्वल कुमार तिवारी के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान विद्युत चोरी करते पाये गये 12 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाना में आवेदन दिया गया़ इसमें हसबुल खान थाना मोहल्ला पर 9975 रुपये, आनंद कुमार सिंह एवं रीता देवी मोदी मोहल्ला दोनों पर 5985 रुपये, शंकर सिंह सोनार मोहल्ला पर 11970 रुपये, संदीप सिंह हाई स्कूल रोड पर 11970 रुपये, आसिफ खान, सहानी खातून, मो इस्लाम गोपालडीह पर 14962 रुपये, सितारा खातून गोपालडीह पर 16615 रुपये, सकलदेव कुमार एवं कुलदीप पंडित पेठियाबागी दोनों पर 5985 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया. मौके पर मानव बल कर्मी पवन कुमार, सौरभ कुमार, राजेश बेलदार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है