मरकच्च. बिजली चोरी के खिलाफ विभाग की ओर से बुधवार की शाम प्रखंड के मरकच्चो मध्य, दक्षिणी व पपलो पंचायत में छापेमारी की गयी. इस दौरान बिजली चोरी के आरोप में नौ लोगों को पकड़ा गया़ इनके खिलाफ मरकच्चो थाना में प्राथमिकी दर्ज़ करायी गयी है़ इनमें नंदकिशोर सिंह, बबुनी सिंह, चंद्रशेखर पांडेय, छोटू पांडेय, जावेद अख्तर, सरफुद्दीन अंसारी, इदरीस मियां, याकूब मियां तथा विनोद विश्वकर्मा के नाम शामिल हैं. इन पर जुर्माना भी लगाया है़ जानकारी के अनुसार, उक्त लोग अवैध रूप से बिजली जला रहे थे़ छापेमारी दल में कनीय अभियंता हरीकृष्ण केशरवाणी, बिजली कर्मी पोखन कुम्हार, जर्रार खान व अन्य शामिल थे़
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
कोडरमा बाजार . धनबाद-गया रेलखंड के लाराबाद स्टेशन के समीप बुधवार देर रात्रि को ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. हालांकि समाचार लिखे जाने तक शव का शिनाख्त नहीं हो सकी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस देर रात घटनास्थल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है