24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्री संकट मोचन मंदिर का मना 68वां स्थापना दिवस

चौधरी परिवार की ओर से स्थापित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर का 68वां स्थापना दिवस श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाया गया.

झुमरीतिलैया. चौधरी परिवार की ओर से स्थापित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर का 68वां स्थापना दिवस श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाया गया. मंदिर को गुलाब के फूलों और हरियाली से सजाया गया. बाबा वीर हनुमान को गुलाब के फूलों से श्रृंगार कर भक्तों ने पूजा-अर्चना की. कार्यक्रम की शुरुआत पावन ज्योति प्रज्वलन से हुई. पंडित राम प्रवेश पांडेय ने अनुष्ठान कराये. यजमान के रूप में शालू विक्की चौधरी थे. सुंदरकांड पाठ की शुरूआत जय सियाराम सत्संग समिति की आशा बर्णवाल, रूबी बर्णवाल, सुमन रानी और कंचन बर्णवाल ने किया. इस दौरान मंदिर परिसर में मंगल भवन अमंगल हारी.. और राम सिया राम.. जय जय सियाराम की गूंज से आह्लादित हो उठा. इसके पश्चात हुआ सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ हुआ. भजन संध्या की शुरुआत भजन गायक सुदेश छाबड़ा ने वीर बजरंगबली तेरा अंगना फूलों से चमकता है..से की. इसके बाद सीमा बर्णवाल ने अंजनी के लाला हैं, संकट हरनेवाला है…गुड़िया देवी ने धीरे-धीरे मां अखियां खोल..तेरे दर्शन को तरसे जिया..प्रभा देवी कीर्तन की है रात..बाबा आज थान आनो है..मधु भदानी ने मैया आले पर सवार होके, शेर पर सवार होके…भजन की प्रस्तुति की. कार्यक्रम में नम्रता बर्णवाल, वर्षा देवी, मंजु बर्णवाल, बबीता देवी, पिंकी बर्णवाल, सुजाता जोशी, अंजली बर्णवाल, ममता बर्णवाल, रूबी बर्णवाल, पल्लवी बर्णवाल, अंजू बर्णवाल, दीपा गुप्ता, सोनी जायसवाल, सारिका खाटुवाला, अंजू लढ्ढा, रेणु तर्वे, प्रेमलता देवी, शारदा देवी, मुन्नी देवी, संध्या सेठ, उषा देवी, अनीता एकघरा, इन्दु जायसवाल, प्रतिभा बर्णवाल, राखी भदानी, प्रेमलता चौधरी, चारुलता चौधरी, कुसुम चौधरी, कविता चौधरी, नीतू चौधरी, कृति चौधरी, सीमा चौधरी, सुधा चौधरी, तन्वी चौधरी, प्रगति चौधरी, प्रीति चौधरी, विनोद चौधरी, राम चौधरी, सुशील चौधरी, किशन चौधरी, सुरेश चौधरी, पवन चौधरी, अरविन्द चौधरी, मनोज चौधरी, अनिल चौधरी, गोपाल चौधरी, विपुल चौधरी, शुभम चौधरी, विष्णु चौधरी, गौरव चौधरी, अमित चौधरी, राहुल चौधरी, केशव चौधरी, रियास चौधरी, चंद्रशेखर जोशी, पंकज दुबे, गोपाल मोदी, अरुण वर्णवाल समेत कई श्रद्धालु भक्त शामिल थे. कार्यक्रम के समापन के उपरांत भक्तों के लिए महाप्रसाद और सवा मणि भंडारा की व्यवस्था की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel