23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आध्यात्मिक ज्ञान दिवस का आयोजन

प्रथम मुख्य प्रशासिका मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती जी का स्मृति दिवस आध्यात्मिक ज्ञान दिवस के रूप में मनाया गया.

झुमरीतिलैया. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि अड्डी बंगला केंद्र में संस्थान की प्रथम मुख्य प्रशासिका मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती जी का स्मृति दिवस आध्यात्मिक ज्ञान दिवस के रूप में मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर और सर्वधर्म प्रार्थना से हुई. केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी बहन ने मातेश्वरी जी के जीवन पर विचार रखे. कहा कि कुछ लोग जीवन में ज्ञान पाते हैं, परंतु मातेश्वरी स्वयं ज्ञानमूर्ति बनकर संसार को रोशन करने आयीं. उनका जीवन स्त्रियों के लिए प्रेरणादायक था. उन्होंने पुरुष प्रधान समाज में आध्यात्मिक नेतृत्व करते हुए सिद्ध किया कि साधना, त्याग और आत्म-अनुभूति ही सच्चा पुरुषार्थ है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेक्रेड हार्ट स्कूल के प्राचार्य प्रमोद शर्मा, ग्रिजली स्कूल के निदेशक अविनाश सेठ, समाजसेवी संजय अग्रवाल व रितेश दुग्गड़ उपस्थित थे. सभी ने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्थान महिलाओं के नेतृत्व में विश्व शांति, आत्मिक जागृति और नैतिक मूल्यों का प्रचार कर रहा है. श्रद्धालुओं ने मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती को श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम में कुसुम दुग्गर, स्वाति अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, रजनी खेतान, मीणा खेतान, रीता सेठ, मंजू रीना, सुनील अग्रवाल, शंकर चौरसिया, सुमन कुमार, प्रदीप कुमार व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel