23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीवीसी से विद्युत वितरण की मांग को लेकर चेंबर हुआ सक्रिय

आग्रह किया गया है कि वह अपने कमांड क्षेत्र के पूरे इलाके में विद्युत वितरण की जिम्मेदारी निभायें

झुमरीतिलैया़ झारखंड के औद्योगिक विकास को लेकर एक बार फिर फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने भारत सरकार के विद्युत मंत्री मनोहर लाल को पत्र भेजा है, जिसमें डीवीसी (दामोदर घाटी निगम) से आग्रह किया गया है कि वह अपने कमांड क्षेत्र के पूरे इलाके में विद्युत वितरण की जिम्मेदारी निभायें, ताकि क्षेत्र के उद्योगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिल सके. कोडरमा जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा भेजे गये पत्र के आधार पर चेंबर महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने बताया कि डीवीसी फिलहाल अपने कुछ चुने हुए क्षेत्रों में ही बिजली वितरण कर रहा है, जिससे बाकी उद्योगों को संचालन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि अगर डीवीसी पूरे क्षेत्र को अपना परिसर मान कर वितरण कार्य करे, तो इससे केवल उद्योगों को राहत नहीं मिलेगी, बल्कि पूर्वी भारत की बिजली की जरूरतों को भी पूरा किया जा सकेगा. पत्र में सुझाव दिया गया है कि इस योजना का प्रारंभिक परीक्षण झारखंड के कोडरमा स्थित डीवीसी ताप विद्युत केंद्र के समीप झुमरी तिलैया शहर से किया जा सकता है, जहां निर्बाध बिजली आपूर्ति से शहरी और औद्योगिक विकास को बल मिलेगा. चेंबर ने केंद्र सरकार से अपील की है कि वह डीवीसी की वर्तमान नीति की गंभीर समीक्षा करे और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करे, ताकि झारखंड जैसे खनिज व उद्योग संपन्न राज्य में निवेश को बढ़ावा मिले और रोजगार के अवसर सृजित हों. पत्र की प्रतिलिपि भारत सरकार के विद्युत सचिव पंकज अग्रवाल और कोडरमा जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव रामरतन महर्षि को भी सूचनार्थ भेजी गयी है, ताकि समन्वय के साथ आगे की प्रक्रिया तेज की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel