23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चंदा को लेकर प्रमुख के पति व पंचायत सेवक में विवाद

मंगलवार को प्रमुख के पति रामावतार चौधरी व पंचायत सेवक बालेश्वर यादव के बीच विवाद हो गया.

सतगावां. प्रखंड कार्यालय में चंदा मांगने को लेकर मंगलवार को प्रमुख के पति रामावतार चौधरी व पंचायत सेवक बालेश्वर यादव के बीच विवाद हो गया. बताया जाता है कि रामावतार चौधरी की ओर से बाबा भीमराव आंबेडकर भवन निर्माण का चंदा मांगने को लेकर रसीद दी गयी. चंदा के रूप में उन्हें 500 रुपये पंचायत सेवकों के द्वारा दिया जा रहा था, लेकिन उन्होंने 5000 रुपये की मांग की. इसी को लेकर कहासुनी हुई. पंचायत सचिव बालेश्वर यादव ने बताया कि चंदा को लेकर पैसे की मांग की गयी, जिसमें 500 रुपये दिये जा रहे थे, लेकिन उन्होंने 5000 रुपये मांगे. इसी मामले को लेकर रामावतार चौधरी धमकाने लगे. वहीं प्रमुख के पति रामावतार चौधरी ने बताया कि पंचायत सचिव बालेश्वर यादव व अन्य पंचायत सेवक नाजायज पैसा वसूली करते हैं. चंदा के लिए कुछ पैसे मांगे, तो नहीं दिया गया. इसी मामले को लेकर कहासुनी हुई. मंगलवार शाम को इस मामले को लेकर दोनों पक्षों की ओर से थाना में आवेदन देने की तैयारी की जा रही थी. इधर, पंचायत सेवकों ने प्रमुख पति की ओर से बराबर पैसा की मांग करने का आरोप लगाते हुए इसकी सूचना प्रभारी बीडीओ व उपायुक्त को देकर कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel