कोडरमा. रांची के क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र, धुर्वा में आयोजित राज्य स्तरीय व्यंजन प्रतियोगिता में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 320 चिगलाबर हरिजन टोला की सहायिका सुनीता देवी को उनके उत्कृष्ट पाक कौशल के लिए मंच से सम्मानित किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी व झारखंड सरकार की राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने सुनीता देवी को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान किया. प्रतियोगिता में कोडरमा जिले से सेविका मीरा देवी, रेखा देवी और सुषमा देवी भी टीम के साथ सहभागी रहीं. इस सफलता पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कनक कुमारी तिर्की ने टीम को बधाई दी. कहा की इस प्रकार की प्रतियोगिताएं सहायिकाओं के भीतर नयी ऊर्जा भरती है. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी डॉ रेखा रानी को भी इस अवसर पर प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रशिक्षक के रूप में सम्मानित किया गया. प्रखंड समन्वयक पप्पू कुमार यादव, महिला पर्यवेक्षिका पूनम कुमारी ने कोडरमा की टीम को बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है