सतगावां .थाना क्षेत्र के नासरगंज में गुरुवार की रात सर्पदंश से एक बच्चे की मौत हो गयी. वहीं दो अलग-अलग स्थानों पर सर्पदंश में लोग घायल हो गये. मृतक में नासरगंज चौक स्थित मिथुन कुमार का ड़ेढ वर्षीय पुत्र मानिक कुमार है. घायलों में जामटोटो निवासी बलदेव प्रसाद यादव की पुत्री निक्की कुमारी (17) व ब्रह्मदेव प्रसाद यादव का पुत्र संतोष कुमार (25) हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामाशीष चौधरी ने बताया कि निक्की कुमारी के पैर में सांप लपटा हुआ था. वह डर गयी. उसकी तबीयत ठीक है. संतोष कुमार व मानिक कुमार को सर्प दंश हुआ था. दोनों को कोडरमा रेफर किया गया, जिसमें मानिक की मौत हो गयी. जानकारी सामने आयी है कि मानिक कुमार को जब सर्पदंश के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था, जहां चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी सुई देने के लिए बच्चे का भेन नहीं पकड़ पाये. बाद में बच्चे को ग्रामीण चिकित्सक के पास ले जाकर सूई दिलायी गयी, तब तक काफी देर हो चुकी थी. बावजूद घरवाले ग्रामीणों के कहने पर बच्चे को गिरिडीह व मधुपुर इलाज के लिए ले गये, लेकिन वहां भी निराशा हाथ लगी. बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है