कोडरमा बाजार. बरसात के मौसम को देखते हुए उपायुक्त ऋतुराज के निर्देश पर झुमरीतिलैया नगर परिषद, कोडरमा और डोमचांच नगर पंचायत क्षेत्र में सोमवार को व्यापक रूप से साफ-सफाई अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान तीनों शहरी क्षेत्रों के विभिन्न वार्डों में साफ-सफाई की गयी. उपायुक्त ने शहरवासियों से अपने आसपास के क्षेत्रों को साफ सुथरा रखने में सहयोग करने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है