झुमरीतिलैया. माहुरी महिला समिति, बालिका समिति एवं नवयुवक समिति के संयुक्त तत्वाधान में गौरीशंकर मुहल्ला स्थित माहुरी भवन में मॉनसून मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय महिला समिति की केंद्रीय उपाध्यक्ष सुनीता सेठ और ग्रिजली निदेशक अविनाश सेठ ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. सुनीता सेठ ने कहा की यह मेला महिला शक्ति का प्रतीक है. जिस समर्पण और आत्मविश्वास के साथ महिलाएं आगे आयीं वह समाज के लिए प्रेरणादायक है. अविनाश सेठ ने कहा की सांस्कृतिक विरासत और आधुनिक सोच के इस संगम में माहुरी समाज ने एक बार फिर अपनी पहचान को मजबूत किया है. मेले में कुल 20 स्टॉल सजाये गये थे. यहां भगवान श्रीकृष्ण की पोशाक व सजावट, पारंपरिक वस्त्र, बूटीक संग्रह, स्वादिष्ट पकवान, चाट-गुपचुप, समोसा, वेज केक सहित अन्य सामग्री शामिल थे. कई स्टॉल पुरस्कृत : श्रेष्ठ स्टॉल के रूप में वस्त्र एवं साज-सज्जा श्रेणी में रीना कंडवे व नीतू कपसिमे, खाद्य श्रेणी में श्वेता पवनचौदह व प्रिया भदानी को पुरस्कृत किया गया. लकी ड्रा में सविता एकघरा, शिवांश कुमार व श्रेया कुमारी विजेता बने. म्यूजिकल चेयर गेम में महिला-पुरुष व बच्चों ने हिस्सा लिया. इसमें श्रेया कुमारी, रजनी बड़बीगहीया, शुभम कपसिमे को पुरस्कृत किया गया. महामंडल उपाध्यक्ष रवि कपसिमे ने कहा, महिला समिति, बालिका समिति व नवयुवक समिति ने जो तालमेल और परिश्रम दिखाया, वह समाज की एकता का प्रमाण है. महिला समिति अध्यक्ष रेनू बड़गवे ने कहा हर महिला ने आयोजन को अपना पारिवारिक उत्सव समझकर जो योगदान दिया. नवयुवक समिति अध्यक्ष अंकित एकघरा ने कहा कि नवयुवकों की भागीदारी सहारनीय रही. सचिव रोबिंस एकघरा व पूर्णिमा सेठ ने कहा मेले में सभी वर्गों की भागीदारी रही. अरुण सेठ आदि ने भी मेले की प्रशंसा की. संचालन नेहा भदानी ने किया. मौके पर सचिव पूर्णिमा सेठ, मंडल उपाध्यक्ष पप्पू भदानी, स्टेशन प्रबंधक संतोष कुमार, अनुपमा ब्रह्मपुरिया, सुषमा सेठ, सीमा भदानी, सागर भदानी, जूली वैशकियार, साधना भदानी, रश्मि एकघरा, सारिका कपसीमे, निभा भदानी, मनिला सेठ, सुमिता कपसीमे, कृति कुमारी, सारिका भदानी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है