ग्रिज़ली किड्स में चॉकलेट डे का रंगारंग आयोजन
9कोडपी3
प्रतिनिधि
कोडरमा. गुमो सतपुलिया स्थित ग्रिज़ली पब्लिक स्कूल के जूनियर विंग ग्रिज़ली किड्स में प्ले ग्रुप के नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए चॉकलेट डे का आयोजन किया गया. इस विशेष दिन को बच्चों ने मज़ेदार गतिविधियों के साथ मनाया. कार्यक्रम की शुरुआत प्ले ग्रुप के बच्चों की कप मेकिंग क्राफ्ट एक्टिविटी से हुई, जिसमें बच्चों ने सुंदर-सुंदर कप बनाये और उन्हें अपनी मम्मियों के लिए उपहार के रूप में सजाया. बाकी बच्चों ने चॉकलेट क्राफ्ट एक्टिविटी में भाग लिया. इन गतिविधियों के माध्यम से बच्चों ने अपने माता-पिता के प्रति प्रेम और सम्मान व्यक्त किया. इस अवसर पर स्कूल के असेंबली हॉल को चॉकलेट थीम के अनुसार सजाया गया था. शिक्षिकाओं ने हॉल की सजावट की और हर बच्चे को मंच पर आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुत होने के लिए प्रोत्साहित किया. दीवारों पर चॉकलेट बार, कैंडी, और स्वीट्स के रंग-बिरंगे पोस्टर लगाये गये थे. मौके पर प्राचार्या निरजा ने बच्चों को चॉकलेट की अच्छाई और सीमाओं के बारे में सरल शब्दों में समझाया. आयोजन को सफल बनाने में संयोजिका पूजा झा, शिक्षिका ब्यूटी, ऋद्धिमा, शैलजा, दिप्ती, शिक्षक मुकेश ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है