कोडरमा बाजार. उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में ऑनलाइन बैठक हुई. बैठक में जन शिकायत कोषांग की समीक्षा की गयी. इस दौरान डीएम पोर्टल पर प्राप्त जन शिकायतों और लंबित आवेदनों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सभी विभागों को आपस में समन्वय बनाकर जनता की समस्याओं को त्वरित गति से निष्पादित करने का निर्देश दिया. लंबित मामलों को निर्धारित समय के अंदर निष्पादित करने का निर्देश दिया. मौके पर डीपीओ अनूप कुजूर, डीआइओ सुभाष यादव के अलावा विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है