23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मारवाड़ी युवा मंच की नयी कार्यकारिणी ने ली शपथ

मारवाड़ी युवा मंच झुमरीतिलैया शाखा का सत्र 2025-26 का शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार को सौरभ बैंक्वेट हॉल में हुआ.

झुमरीतिलैया. मारवाड़ी युवा मंच झुमरीतिलैया शाखा का सत्र 2025-26 का शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार को सौरभ बैंक्वेट हॉल में हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलित कर की गयी. मंच के प्रांतीय अध्यक्ष विशाल पाडिया, मंडलिया उपाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विकास झाझरिया, सह-सचिव विकास अग्रवाल व सूचना एवं जनसंपर्क प्रांतीय संयोजक अमित शर्मा, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अतुल सिंघल विशेष रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम में नव-निर्वाचित कार्यकारिणी को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया. अध्यक्ष राहुल जैन, सचिव अंकित केडिया व कोषाध्यक्ष राहुल चौधरी को शपथ दिलायी गयी. शिवेश पचिसिया एवं शुभम चौधरी उपाध्यक्ष, अतुल खेतान सहसचिव चुने गये. मुख्य अतिथि अतुल सिंघल ने कहा कि मारवाड़ी व्यापार के लिए हीं नहीं, ईमानदारी, परिश्रम, संस्कार, संस्कृति के लिए जाना जाता है. समाज हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाती है. नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल जैन ने कहा कि वे समाज सेवा को अपना धर्म मानते हैं. कार्यकारिणी प्रांतीय प्रोटोकॉल के अनुरूप जन कल्याण का कार्य करेगी. कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय प्रकल्प संयोजकों की घोषणा की गयी. इसके तहत अमृत धारा के लिए हर्षित सोमानी, रक्तदान/नेत्रदान के लिए अजय शर्मा, कन्या भ्रूण संरक्षण के लिए आयुष पोद्दार, शव वाहन सेवा के लिए संजय ठोल्या, कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण के लिए मोहक सुलतानिया, साहित्य प्रकाशन के लिए नवीन जैन, कैंसर जागरूकता एवं चिकित्सा के लिए आशीष शर्मा, अंगदान एवं देह दान जागरूकता के लिए विनायक पचिसिया संयोजक बनाये गये. कार्यकारिणी सदस्यों में आशीष केडिया, विपुल चौधरी, शैलेश दारुका, महावीर खेतान, मोहित संघई, प्रतीक संघई, रौनक कासलीवाल, चेतन शर्मा, अंकित खेतान, पीयूष कासलीवाल और मिशांक केडिया को शामिल किया गया. मीडिया प्रभारी नवीन जैन और सोशल मीडिया प्रभारी विकास जैन बनाये गये. संस्था को मार्गदर्शन देने के लिए संरक्षक मंडल का भी गठन किया गया. इसमें अरविंद चौधरी, रितेश दुग्गर, संजय अग्रवाल, अर्जुन संघई, संजय शर्मा, चंद्रशेखर जोशी, हिमांशु केडिया, संजीव मेरठिया, राजकुमार पचिसिया, आशीष जोशी, प्रदीप हिसारिया और संजय जैन शामिल हैं. मंच संचालन मोहक सुल्तानिया ने किया. मौके पर जैन समाज के अध्यक्ष नरेंद्र झंझरी, अग्रवाल समाज के कैलाश चौधरी, रोटरी क्लब के अध्यक्ष संतोष सिन्हा, सुरेश झांझरी, किशोर जैन पांडया, ललित शेट्टी, प्रदीप छाबड़ा, सुशील छाबड़ा, सुरेश जैन, राज छाबड़ा, सिमरनजीत सिंह, सुरेंद्र जैन, जय कुमार गंगवाल, प्रदीप हिसारिया, संदीप सिन्हा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel