डोमचांच. प्रखंड के पैक्स में आये धान के बीज किसान नहीं ले रहे हैं. मामला बगड़ो पैक्स का है. इस पैक्स से डुमरडीहा, गैठीबाद, बगड़ो आदि गांवों के किसान लाभांवित होते हैं, लेकिन इन दिनों विभाग की ओर से वितरण के लिए आये धान के बीज को किसान नहीं ले रहे हैं. किसानों की शिकायत है कि बीज की गुणवत्ता सही नहीं है. छोटा बीज है. पैक्स के अध्यक्ष राजेन्द्र यादव के अनुसार किसान बीज पसंद नहीं कर रहे हैं. उनके अनुसार इससे उपजे धान की बिक्री नहीं हो पायेगी. बीज में खखरी भी देखी जा रहा है. पैक्स अध्यक्ष के अनुसार उन्हें 19 क्विंटल धान का बीज सरकार की ओर से मुहैया कराया गया था. 50 किलो बीज ही किसानों ने खरीदी है. उन्होंने बताया कि धान के बीज को सरकार को वह वापस करेंगे. इधर, डोमचांच पैक्स के संजीव गोस्वामी ने बताया कि उनके पैक्स में तीन क्षेत्र मंझली टांड़, डोमचांच व सिंगलोडीह पड़ता है. इस बार धान का बीज उपलब्ध नहीं है. पैक्स में डीएपी, नैनो व सागीरिका खाद उपलब्ध है. नैनो यूरिया 215 रुपये, डीएपी 28 रुपये व यूरिया छह रुपये प्रति किलो की दर से उपलब्ध है.
वर्जन:::
—————-मोहन राणा, किसान-बगड़ो
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है