झुमरीतिलैया. एकल अभियान अंतर्गत अंचल मासिक आचार्य अभ्यास वर्ग का शिव मुहल्ला आंगनबाड़ी केंद्र में समापन हुआ. अध्यक्षता संच अध्यक्ष प्रवीण चंद्रा ने की. अभ्यास वर्ग में कोडरमा संच के 30 ग्रामों में कार्यरत 29 आचार्यों ने भाग लिया. संच अध्यक्ष प्रवीण चंद्रा द्वारा जुलाई माह में किये गये कार्यों की समीक्षा की गयी. उन्होंने कहा कि सभी आचार्यों ने अपने-अपने ग्राम में मनोयोग से कार्य किया है. गत माह में तीन घंटे का दैनिक विद्यालय संचालन, बच्चों को खेलों के माध्यम से शिक्षा देना, पौधारोपण कार्यक्रम, बच्चों के अभिभावकों को जोड़ते हुए गर्म पानी के उपयोग और मच्छरदानी के प्रयोग जैसे जन स्वास्थ्य से जुड़े कार्य अत्यंत सफलतापूर्वक किया गया. कार्यक्रम के अगले चरण में अंचल प्रशिक्षण प्रमुख अरविंद कुमार ने आगामी माह की योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की. उन्होंने बताया कि खेलों के माध्यम से बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने, प्रत्येक विद्यालय ग्राम में एक दिन का पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित करने, गर्म पानी उपयोग हेतु जन-जागरूकता अभियान चलाने, रक्षाबंधन कार्यक्रम ग्राम विद्यालयों में मनाने एवं पाठ्यक्रम अनुसार शिक्षण पद्धति अपनाने पर कार्य किया जायेगा. मौके प अंचल प्रशिक्षण प्रमुख अरविंद कुमार, संच प्रशिक्षिका कोमल देवी, विनिता देवी, बैजन्ती देवी, नकुली देवी, गुड़िया देवी, नैंसी देवी, शारदा देवी, ललिता देवी, संजू देवी, संगीता देवी, रिया सिन्हा, तोपती सेन, पूनम सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है