जयनगर. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को बीडीओ गौतम कुमार की अध्यक्षता में योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में अबुआ आवास, पीएम आवास, पंचायती राज विभाग, 15वें वित्त आयोग, बागवानी योजना की समीक्षा की गयी. बीडीओ ने अधूरे आवासों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने, योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता का ध्यान रखने, पारदर्शिता बरतने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं का धरातल पर उतारना प्रखंड के सर्वांगीण विकास की कुंजी है. मौके पर डॉ शोएब अख्तर, बीपीओ आकाश कुमार सिंह, प्रधान लिपिक नागेश्वर राम, आकांक्षी प्रखंड फेलो अशोक कुमार, प्रभारी कृषि पदाधिकारी प्रेम कुमार, सुमित कुमार झा, विवेक कुमार, रोहित दास, तारिक अनवर, प्रिंस कुमार सहित सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है