झुमरीतिलैया. गांधी हाई स्कूल प्रांगण में अहिवरण वंशज मोदी बर्णवाल समाज के तत्वाधान में सेवानिवृत्त शिक्षक बलदेव मोदी की ओर से भव्य मंच निर्माण का अनावरण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक बिनोद दास ने की, संचालन शिक्षिका श्वेता कुमारी ने किया. मुख्य अतिथि बलदेव मोदी, विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य निशा भारद्वाज, अहिवरण वंशज के अध्यक्ष प्रवीण मोदी, संरक्षक रामेश्वर मोदी भदानी, सचिव चंदन कुमार बर्णवाल, सीएम हाई स्कूल डोमचांच के प्राचार्य बिनोद मिश्रा व समाजसेवी साहू सेठ थे. अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर व फीता काटकर मंच का उदघाटन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बिनोद दास ने अतिथियों को माल्यार्पण कर एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. अहिवरण वंशज के अध्यक्ष प्रवीण मोदी ने अतिथियों का स्वागत पौधा एवं अंगवस्त्र देकर किया. स्वागत नृत्य विद्यालय की बालिकाओं ने प्रस्तुत किया. विशिष्ट अतिथि निशा भारद्वाज ने बलदेव मोदी के नेक कार्य को पूर्ण करने के लिए आभार प्रकट किया. वंशज के अध्यक्ष प्रवीण मोदी ने मुख्य अतिथि बलदेव मोदी के विद्यालय के प्रति लगाव को देख आभार प्रकट किया. निशा भारद्वाज ने विद्यालय में उनके कार्यकाल में किये गये कार्यों की प्रशंसा की. प्रभारी प्रधानाध्यापक बिनोद दास ने भी मंच निर्माण कार्य पर प्रकाश डाला. बलदेव मोदी ने कहा कि यह उनके और बेटे का सपना था कि गांधी उवि को ऐसा कुछ दें, जिससे बच्चों को लाभ हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है