23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लगातार हो रही बारिश ने बिगाड़ी ग्रामीण सड़कों की सूरत

प्रखंड में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश से गांव-मुहल्ले की सड़कों की स्थिति नारकीय हो गयी है.

मरकच्चो. प्रखंड में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश से गांव-मुहल्ले की सड़कों की स्थिति नारकीय हो गयी है. कीचड़मय और फिसलन वाली सड़क पर लोगों के गिरने का खतरा बना रहता है. दरदाही स्थित राजा रयडीह के किशुन राणा के घर से पारडीह टोला तक जानेवाली सड़क व दरदाही स्थित कृष्णा शेड से दलदल व दरदाही अस्पताल जानेवाली सड़क कीचड़ में तब्दील है. इससे ग्रामीणों व स्कूली बच्चों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. सड़क की खराब स्थिति से पारडीह टोला से दरदाही बाजार, स्कूल, अस्पताल जाने में आमजनों को दिक्कत हो रही है. सड़क पर दोपहिया वाहन सवार गिरकर घायल हो रहे हैं. ग्रामीण विजय राणा, अख्तर खान, मंजूर खान, शमशुल मियां, युसूफ मियां, सहदेव राणा, बलदेव राणा, ननकू राणा, भिखारी राणा, अजीत मियां, अख्तर मियां, धनेश्वर ठाकुर समेत कई ग्रामीणों ने उक्त सड़क को प्रखंड प्रशासन से अविलंब बनाने की मांग की है.

डोमचांच में पडरिया से पारोह जानेवाली कीचड़मय

डोमचांच. बरसात के दिनों में पडरिया से पारोह जानेवाली सड़क की स्थिति जर्जर हो गयी है. सड़क पूरी तरह कीचड़मय हो गयी है. यहां लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. ग्रामीण साजन सिंह ने कहा कि सड़क कीचड़मय होने से आवागमन में परेशानी हो रही है. दोपहिया वाहन चलाने में डर लगता है. साजन ने बताया कि कई दोपहिया वाहन चालक स्लिप कर गिर चुके हैं, जिससे कई लोगों को चोट भी आयी है. दस दिन पूर्व एक ट्रैक्टर इस सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. सड़क खराब होने से बरसात के दिनों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

सतगावां के समयडीह की सड़क बदहाल

सतगावां. बारिश में प्रखंड के अंबाबाद पंचायत के समयडीह की सड़क पर पैदल चलना मुश्किल है. आजादी के 77 साल बीत जाने के बाद भी यहां के लोगों को पक्की सड़क पर चलना नसीब नहीं हो रहा है. यह सड़क राजेश यादव की जमीन से मुसहरी होते हुए छोटनर नदी तक जाती है, पर आज तक सड़क की दशा नहीं बदली है. लोगों का कहना है कि विकास की किरण अनुसूचित जाति एवं पिछड़ी जातियों की घनी आबादी वाले इस गांव से काफी दूर है. ग्रामीणों की मानें तो उन्होंने कई बार सड़क निर्माण की मांग की है, लेकिन अभी तक सड़क नहीं बनी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel