मरकच्चो. प्रखंड में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश से गांव-मुहल्ले की सड़कों की स्थिति नारकीय हो गयी है. कीचड़मय और फिसलन वाली सड़क पर लोगों के गिरने का खतरा बना रहता है. दरदाही स्थित राजा रयडीह के किशुन राणा के घर से पारडीह टोला तक जानेवाली सड़क व दरदाही स्थित कृष्णा शेड से दलदल व दरदाही अस्पताल जानेवाली सड़क कीचड़ में तब्दील है. इससे ग्रामीणों व स्कूली बच्चों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. सड़क की खराब स्थिति से पारडीह टोला से दरदाही बाजार, स्कूल, अस्पताल जाने में आमजनों को दिक्कत हो रही है. सड़क पर दोपहिया वाहन सवार गिरकर घायल हो रहे हैं. ग्रामीण विजय राणा, अख्तर खान, मंजूर खान, शमशुल मियां, युसूफ मियां, सहदेव राणा, बलदेव राणा, ननकू राणा, भिखारी राणा, अजीत मियां, अख्तर मियां, धनेश्वर ठाकुर समेत कई ग्रामीणों ने उक्त सड़क को प्रखंड प्रशासन से अविलंब बनाने की मांग की है.
डोमचांच में पडरिया से पारोह जानेवाली कीचड़मय
डोमचांच. बरसात के दिनों में पडरिया से पारोह जानेवाली सड़क की स्थिति जर्जर हो गयी है. सड़क पूरी तरह कीचड़मय हो गयी है. यहां लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. ग्रामीण साजन सिंह ने कहा कि सड़क कीचड़मय होने से आवागमन में परेशानी हो रही है. दोपहिया वाहन चलाने में डर लगता है. साजन ने बताया कि कई दोपहिया वाहन चालक स्लिप कर गिर चुके हैं, जिससे कई लोगों को चोट भी आयी है. दस दिन पूर्व एक ट्रैक्टर इस सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. सड़क खराब होने से बरसात के दिनों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
सतगावां के समयडीह की सड़क बदहाल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है