कोडरमा. गुमो सतपुलिया स्थित ग्रिजली पब्लिक स्कूल के जूनियर विंग ग्रिजली किड्स में बच्चों के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि शिवांगी, स्कूल के निदेशक अविनाश सेठ, मनीष कपसिमे, निदेशिका सुनीता सेठ, शुभा कपसिमे, डॉ संजीता कुमारी (उप निदेशिका ग्रिजली बीएड कॉलेज), तनिष्क सेठ (सीओओ ग्रिजली पब्लिक स्कूल एवं ग्रिजली विद्यालय), डाॅ मृदुला भगत, अंजना कुमारी (प्राचार्या, ग्रिजली विद्यालय), ग्रिजली पब्लिक स्कूल की प्राचार्या नीरजा ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम की शुरुआत हर्षित, खुशी, वैष्णवी, सुखमन, आरव चौधरी, अभिराज, खुशी, विदिशा, ऋषभ, धैर्य ने स्वागत नृत्य के साथ की. फिर दीक्षांत समारोह में छात्रों की ग्रिजली किड्स के साथ उनकी शैक्षणिक यात्रा की समाप्ति तथा ग्रिजली पब्लिक स्कूल में उनकी शुरुआत का जश्न मनाया गया. तृषि प्रकाश शाह और अम्वी वर्णवाल ने स्कूल से जुड़ी यादों को साझा किया. आयांश, आर्जव, सनराज, युवराज, रिंसी, आव्या, काश्वी, वेदिका, साक्षी, पविका, वाणी, आयुषी, यीशु, अराध्या, सनाया, हंसिका ने नृत्य प्रस्तुत किया. अविनाश सेठ एवं मनीष कपसिमे ने कहा कि यह दिन बच्चों की पूरे वर्ष की मेहनत उपलब्धियों और सपनों का उत्सव है. सम्मानित किये गये बच्चों में बेहतरीन उपस्थिति के लिए रिशित, तृषि, दिव्यान, अंकुश, आलोक, एकेडमिक स्टार अवार्ड में अर्पित, बादल, अराध्या, सृष्टि, साक्षी, अंकुश, लव्यांश नारायन राइटिंग विजार्ड अवार्ड के लिए अराध्या, आद्या, शिवेश, अंकेश के नाम शामिल हैं. प्राचार्या नीरजा ने कहा दीक्षांत समारोह किसी भी बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण दिन होता है. अंत में लकी ड्रॉ किया गया, जिसकी विजेता नताशा भोजगड़िया रही. संचालन मायावती व सोनाली सिंह ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रतीक जैन, सकिंदर कुमार, अनिता कुमारी, अर्चना चंदन, सदफ नाज, गुरजीत कौर, श्वेता अग्रवाल, नेहा दास, अविनाश, सागर, दिशा, मनीषा, अंजू, रानी, श्रुति, दिव्याली, रिया, पूनम, सुनीता, साक्षी गुप्ता, डिंपल, साक्षी, रिद्धिमा, शैलजा, जिज्ञासा, तनु प्रिया, ईशा, सीमा, रीशु, ब्युटी, खुशबू डांस प्रशिक्षक सूरज प्रताप, सिम्मी, अनिल, प्रतिमा, सरस्वती, जैनेंद्र, रजनीश, विकास, मनीमाला, अर्चना, निखत का सराहनीय योगदान रहा. धन्यवाद ज्ञापन पूजा झा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है