कोडरमा. परिसदन सभागार में मंगलवार को डीसी मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई़ बैठक में डीसी ने पूर्व की बैठक में दिये गये निर्देशों का अनुपालन की कार्रवाई की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए़ डीसी ने सभी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर विस्तार से समीक्षा की और संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आपस में समन्वय स्थापित कर योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाएं. जो भी समस्याओं हैं, उसका समाधान करते हुए योजनाओं का क्रियान्वयन सफलतापूर्वक करें. नगर पर्षद झुमरीतिलैया और नगर पंचायत कोडरमा के प्रशासक को निर्देशित करते हुए कहा गया कि रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने की दिशा में कार्य करें. वहीं अंचल अधिकारियों को दाखिल खारिज से संबंधित मामलों का निस्तारण करने की बात कही़ डीसी ने कहा कि बिना किसी वैद्य कारण से आवेदनों को रिजेक्ट न करें. जिले में विभिन्न क्षेत्रों में बन रहे स्वास्थ्य उप केंद्र के निर्माण कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश भी दिया गया़ आंगनबाड़ी केंद्रों पर चापानल के मरम्मत कराने के लिए निर्देशित किया गया़ डीसी ने जल संचयन एवं जल भागीदारी अभियान को लेकर जल संरक्षण की दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जल संरक्षण के लिए तालाब का जीर्णोद्धार, साफ सफाई, रैन हार्वेस्टिंग संरचना समेत अन्य तरह की गतिविधियों को करें. इसके अलावा एडवेंचर पार्क के निर्माण कार्य को पूरा करने को कहा गया़ साथ ही होली एवं रमजान पर्व में दौरान विधि व्यवस्था संधारण को लेकर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया़ बैठक के बाद डीसी ने बागीटांड स्टेडियम में पार्किंग एवं पार्क निर्माण के लिए स्थल का निरीक्षण किया़ बैठक में डीएफओ सौमित्र शुक्ला, अपर समाहर्त्ता पूनम कुजुर, सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार, डीटीओ विजय कुमार सोनी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अविनाश पुर्णेदु, अधीक्षक उत्पाद, जिला योजना पदाधिकारी अनूप कुजूर, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कनक कुमारी तिर्की, सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा कोषांग नीतीश कुमार निशांत, डीपीआरओ रोहित कुमार व अन्य मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है