झुमरीतिलैया. बैंक ऑफ इंडिया झुमरी तिलैया शाखा में झारखंड फील्ड के नव नियुक्त महाप्रबंधक गुरु प्रसाद गोंड का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान रामेश्वरम होटल में ग्राहक मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के व्यवसायी और कई लोग मौजूद थे. महाप्रबंधक का स्वागत हजारीबाग अंचल के आंचलिक प्रबंधक नरेंद्र कुमार, अग्रणी जिला प्रबंधक विमलकांत झा, शाखा प्रबंधक संदीप कुमार तथा सेवानिवृत्त अधिकारी संतोष सिन्हा ने किया. मौके पर गुरु प्रसाद गोंड ने तिलैया से जुड़ी पुरानी यादों को साझा किया. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि हर ग्राहक कम से कम एक नया ग्राहक अवश्य जोड़ें. आंचलिक प्रबंधक नरेंद्र कुमार ने बैंक की योजनाओं और मजबूत आधारभूत ढांचे की चर्चा करते हुए बताया कि कई बैंक जहां मर्ज हो चुके हैं, वहीं बैंक ऑफ इंडिया आज भी अपनी स्वतंत्र पहचान बनाये हुए है. उन्होंने ग्राहकों की सेवा के प्रति प्रतिबद्धता भी दोहराई. सेवानिवृत्त अधिकारी संतोष कुमार सिन्हा ने कहा कि बैंक ऑफ इंडिया न केवल इस क्षेत्र की सबसे पुरानी बैंकों में है, बल्कि आज भी ग्राहकों से जुड़े रिश्तों को पूरी निष्ठा से निभा रहा है. ग्राहकों की ओर से चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रदीप केडिया ने कहा कि महाप्रबंधक का यह दौरा व्यवसायियों के लिए प्रेरणास्रोत है. सचिव राम रतन महर्षि, समाजसेवी कैलाश चौधरी, अभ्रक व्यवसायी महेश दारुका ने भी बैंक की सेवाओं और ग्राहक केंद्रित दृष्टिकोण की सराहना की. अंत में ग्राहकों को प्रतीक चिह्न भेंट किया गया. मौके पर सेवानिवृत्त अधिकारी विजय प्रताप सिंह, हजारीबाग के मुख्य प्रबंधक आशीष कश्यप, रांची के मुख्य प्रबंधक पप्पू कुमार, शाखा प्रबंधक संदीप कुमार, राजेंद्र मोदी, दीपक सिंघानिया, महेश दारुका, सज्जन कुमार पचीसिया, कैलाश चौधरी, राम रतन महर्षि, शिव रतन संघाई, प्रदीप खाटूवाला, रामनाथ सिंह, मुन्ना मोदी, नरेंद्र सिंह, सचिन अग्रवाल, सत्यजीत आर्य, शिवनाथ यादव आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन अग्रणी जिला प्रबंधक विमल कांत झा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है