झुमरीतिलैया. थाना क्षेत्र के गझंडी निवासी एक युवक से साइबर अपराधियों ने 50 हजार रुपये की ठगी कर ली. घटना को लेकर भुक्तभोगी ने थाना में आवेदन दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. थाना को दिये गये आवेदन में विनय कुमार (पिता-शंभु राम) ने कहा है कि पड़ोस में रहनेवाले सन्नी कुमार के नाम पर फेसबुक से रुपये की मांग की गयी. वह झांसे में आ गया. उसके व्हाट्सअप नंबर पर क्यूआर कोड आया. उसके बाद उसने 14 बार में 50 हजार रुपया भेज दिया. 10 हजार रुपये और मांगे जाने पर उसे शक हुआ. बाद में पूछताछ करने पर सन्नी ने पैसे मांगने की बात से इंकार किया. इसके बाद उसे एहसास हो गया कि वह ठगी का शिकार हो चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है