कोडरमा. डीसी ऋतुराज ने गुरुवार को अभिलेखागार का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अभिलेखों के संरक्षण, रख-रखाव तथा डिजिटलाइजेशन की प्रगति की समीक्षा की. निरीक्षण के दौरान डीसी ने अभिलेखों की व्यवस्थापन प्रक्रिया को देखा तथा संबंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी अभिलेखों को सुव्यवस्थित ढंग से वर्गीकृत कर सुरक्षित रखा जाये, ताकि भविष्य में किसी भी जानकारी को शीघ्र प्राप्त किया जा सके. मौके पर अभिलेखागार प्रभारी व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है