कोडरमा बाजार. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ऋतुराज ने कोडरमा विस क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर नजरी नक्शा के सत्यापन प्रक्रिया का जायजा लिया. उन्होंने प्रावि चाराडीह स्थित मतदान केंद्र संख्या 195 तथा पीएमश्री राजकीय मवि बरवाडीह स्थित मतदान केंद्र संख्या 144, 145 एवं 146 का भ्रमण किया. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने मतदान केंद्रों से संबंधित नजरी नक्शा तैयार कर रहे बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) से कार्य की प्रगति की जानकारी ली. वहीं बीएलओ को समयबद्ध एवं सटीक नजरी नक्शा तैयार करने के निर्देश दिये. उन्होंने प्राथमिक विद्यालय चाराडीह एवं पीएमश्री राजकीय मवि बरवाडीह में शिक्षा व्यवस्था की जानकारी ली और शैक्षणिक गतिविधियों एवं मूलभूत सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया. मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजूर, कोडरमा सीओ हलधर सेठी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है