24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कमरे में संदिग्ध अवस्था में मिला दूल्हे के भाभी का शव

घर में थी शादी, दूसरे दिन बारात जाने वाली थी

घर में थी शादी, दूसरे दिन बारात जाने वाली थीमरकच्चो. प्रखंड के दरदाही में एक शादी समारोह उस वक्त गम में तब्दील हो गया, जब दूल्हे की भाभी को उसके ही कमरे संदिग्ध अवस्था में मृत पाया गया. मृतका की पहचान रवींद्र राणा की पत्नी 25 वर्षीया ममता कुमारी के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, रवींद्र के छोटे भाई की शादी थी. अगली शाम बारात निकलनी थी, घर में उत्सव का माहौल था, लेकिन एकाएक दूल्हे की भाभी को उसके कमरे में मृत पाया गया. घटना की जानकारी मिलने पर एएसआई एमएम शर्मा पहुंचे और शव को कब्जे में लेना चाहा, लेकिन घर वालों का कहना था कि मृतका की मौत लो बीपी के कारण हुई है. काफी समझाने बुझाने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं थाना प्रभारी नंद किशोर तिवारी ने मामला को आत्महत्या बताया है.

पेड़ के नीचे से ट्रक चालक का शव बरामद

झुमरीतिलैया. कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत चेचाई गांव में शुक्रवार की सुबह एक ट्रक चालक का शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान बिहार शरीफ निवासी 50 वर्षीय पंकज हलवाई के रूप में हुई है. शव शीतला माता मंदिर के पास एक पेड़ के नीचे पड़ा मिला. उसके शरीर पर जख्मों के कई निशान हैं. सुबह एक वृद्ध महिला ने उसे देखा और पानी छिड़क कर जगाने का प्रयास किया, आसपास के लोगों के बुलाया गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मृतक की जेब से 500 रुपये व एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है. बताया जाता है पंकज शराब की लत के कारण परेशान था, उसकी पत्नी व बच्चे उसे कई साल पहले छोड़ गये थे. वह अपने बुजुर्ग पिता के साथ रहता था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel