डोमचांच थाना क्षेत्र के चैनपुर की घटना, पुलिस कर रही जांच डोमचांच. थाना क्षेत्र अंतर्गत कोडरमा-मधुपुर रेलखंड स्थित रायडीह मोड़ के चैनपुर पुल के समीप मंगलवार को एक युवक का शव रेल लाइन के पास मिला़ मृतक की पहचान पुरनाडीह पंचायत के चैनपुर निवासी 45 वर्षीय मदन दास (पिता रामचंद्र दास) के रूप में हुई है़ जानकारी के अनुसार, उक्त युवक सोमवार की शाम लगभग चार बजे से लापता था. परिजनों ने काफी खोजबीन की. सुबह जब कुछ लोग रेलवे ट्रैक की ओर टहलने गये, तो देखा कि एक युवक ट्रैक के किनारे मृत पड़ा है. देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गयी. सूचना पर पुलिस पहुंची व शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया. आशंका जतायी जा रही है कि युवक मौत किसी ट्रेन की चपेट में आने से हुई है. हालांकि, मृतक के परिजनों ने बताया कि मदन की हत्या कर इसे रेल दुर्घटना का रूप दिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है