27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीईओ ने किया हाई स्कूल का निरीक्षण

जिला शिक्षा पदाधिकारी अविनाश राम ने बुधवार को प्रखंड के सर्वोदय जमा दो उच्च विद्यालय का औचक निरीक्षण किया

16कोडपी10 बच्चों से जानकारी लेते डीईओ अविनाश कुमार. प्रतिनिधि मरकच्चो. जिला शिक्षा पदाधिकारी अविनाश राम ने बुधवार को प्रखंड के सर्वोदय जमा दो उच्च विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षक व छात्र छात्राओं की उपस्थिति, विद्यालय की साफ सफाई, विद्यालय में संचालित साइंस लैब, स्टेम लैब, इंगरेटेड लैब आदि के संचालन व रख रखाव समेत कई बिंदुओं पर जांच की. उन्होंने जिला प्रशासन के निर्देशानुसार विद्यालय में संचालित किये गये फिलो क्लास कार्यक्रम का संचालन, स्मार्ट क्लास के संचालन का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विद्यालय में बच्चों की कम उपस्थिति व विद्यालय परिसर में फैली गंदगी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उपस्थित प्रधानाध्यापक सन्तोष प्रसाद को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने तथा छात्र छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने की बात कही. वहीं एनसीसी क्लास के सुबह नौ बजे से ग्यारह बजे तक चलाने का निर्देश दिया. वहीं विद्यालय के छत से हो रहे सिपेज़ को लेकर छत पर जमे कचड़े को साफ करने तथा विकास फंड से उसकी मरम्मत कराने का निर्देश दिया. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रखंड के परियोजना उच्च विद्यालय देवीपुर का भी निरीक्षण किया तथा कई आवश्यक निर्देश दिया. वितीय समावेशन शिविर का आयोजन कोडरमा बाजार. प्रखंड के गझंडी पंचायत में एक दिवसीय वित्तीय समावेशन जागरूकता व सेवा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर को संबोधित करते हुए एलडीएम विमलकांत झा ने कहा कि जनधन योजना, बीमा योजना व पेंशन योजना कई मायने में महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने लोगों को प्रोत्साहित किया कि समय पर योजनाओं से जुड़ें ताकि भविष्य में आर्थिक सुरक्षा प्राप्त कर सके. शिविर का संचालन कर रहे इंडियन बैंक झुमरी तिलैया के शाखा प्रबंधक धीरेंद्र कुमार ठाकुर ने ग्रामीणों को योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध करायी. वहीं मुखिया इंदिरा देवी व पंचायत सचिव अरविंद कुमार ने शिविर को सफल बनाने में सहयोग किया. सीएफएल प्रभारी रत्नेश कुमार द्वारा ग्रामीणों को वितीय समावेशन विषय पर प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel