कोडरमा. उपायुक्त ऋतुराज ने झुमरी तिलैया नगर पर्षद क्षेत्र का भ्रमण किया गया. उन्होंने पार्किंग एवं वेंडिंग जोन के लिए प्रस्तावित स्थलों का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उपायुक्त ने सर्वप्रथम चंद्रोडीह स्थित प्लास्टिक वेस्ट प्रबंधन प्लांट का निरीक्षण किया और इसे शीघ्र चालू कर वेस्ट प्लास्टिक के प्रबंधन को सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. इसके अतिरिक्त नगर पर्षद क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थलों पर सरकारी जमीन की स्थिति का जायजा लिया. अंचलाधिकारी को इन स्थलों को चिह्नित करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रमुख स्थानों पर बैरिकेडिंग हो. अशोका होटल के पीछे प्रस्तावित वेंडिंग जोन के निरीक्षण के दौरान उन्होंने इसे और विकसित कर सुविधाजनक बनाने का निर्देश दिया. साथ ही नगर पर्षद क्षेत्र में स्थित चिल्ड्रेन पार्क की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने को कहा. मौके पर अपर समाहर्ता पूनम कुजूर, एसडीओ रिया सिंह, सीओ हलधर सेठी, कार्यपालक पदाधिकारी अंकित कुमार गुप्ता सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है