22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लंबित दाखिल खारिज मामले पर उपायुक्त ने दिखायी गंभीरता (फोटो)

जिले के विभिन्न अंचलों में दाखिल खारिज से संबंधित लंबित मामलों पर उपायुक्त ऋतुराज ने गंभीरता दिखाते हुए अंचलों के सीओ को जल्द से जल्द लंबित मामलों को निष्पादित करने का निर्देश दिया.

19 से 21 जून तक सभी अंचलों में लगाये जायेंगे विशेष शिविर 11कोडपी17 उपायुक्त ऋतुराज. प्रतिनिधि कोडरमा बाजार. जिले के विभिन्न अंचलों में दाखिल खारिज से संबंधित लंबित मामलों पर उपायुक्त ऋतुराज ने गंभीरता दिखाते हुए अंचलों के सीओ को जल्द से जल्द लंबित मामलों को निष्पादित करने का निर्देश दिया. उल्लेखनीय है कि लंबित मामलों की शिकायत संज्ञान में आने के बाद उपायुक्त के द्वारा दाखिल खारिज के ऑनलाइन पोर्टल का अवलोकन किया गया, जिसमें पाया गया कि दाखिल खारिज के बहुत से मामले 30 दिनों से अधिक अवधि तक लंबित है, जो सेवा गारंटी अधिनियम 2005 के उल्लंघन के श्रेणी में आता है. ऐसे में डीसी ने जनहित को देखते हुए एक निर्देश जारी कर सभी अंचलों के सीओ को 19 जून से 21 जून तक विशेष शिविर का आयोजन करने और दाखिल खारिज के लंबित मामलों को तेजी से निष्पादित करने का निर्देश दिया है. डीसी ने जारी निर्देश में कहा है कि प्राप्त मामलों में राजस्व दस्तावेजों का सत्यापन एवं मिलान कर संतुष्ट होने पर आवश्यक कार्रवाई करें. उपायुक्त ने सभी अंचलों के पर्यवेक्षण पदाधिकारी अपने अपने अंचल से समन्वय स्थापित कर कैम्प में तिथिवार सुनवाई किये जानेवाले मामलों की सूची तैयार करवाने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel