झुमरीतिलैया. स्लम क्षेत्र तिलैया बस्ती स्थित यूपीएस स्कूल से लगातार दूसरे वर्ष नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में वर्ग पांच की छात्रा का चयन हुआ है. गरीबी रेखा से नीचे बसर करनेवाली देविका कुमारी (पिता-सुमित दास, माता-सरिता देवी) ने मेहनत व शिक्षकों के मार्गदर्शन से परिवार का सपना साकार किया है. उपलब्धि से माता-पिता खुश हैं. देविका प्रशासनिक सेवा में जाकर देश की सेवा करना चाहती है. शिक्षक अमित कुमार ने देविका को बधाई दी. बधाई देनेवालों में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जगन्नाथ प्रसाद, बीपीओ उपेंद्र कुमार, सीआरपी अमित श्रीवास्तव, निरंजन सिन्हा, सचिव वीणा कुमारी, राज कुमारी देवी, प्रबंधन समिति अध्यक्ष प्रेमा देवी, पूर्व अध्यक्ष उमेश दास, अरुण दास, बिरजू तुरी, उमाशंकर दास, समाज सेवी प्रकाश आंबेडकर, प्रमोद पासवान आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है