झुमरीतिलैया. श्री श्याम मित्र मंडल की ओर से भवानी ट्रेडर्स विपिन पांडेय के प्रतिष्ठान में भजन संध्या का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत बाबा श्याम के भव्य दरबार से हुई. पूजन-अर्चना आचार्य गौतम पांडेय ने करायी. यजमान के रूप में आयोजनकर्ता विपिन पांडेय एवं उनकी पत्नी पूजा पांडेय थे. गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इसके बाद भजन संध्या में गायकों ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किये. राधिका शांडिल्य पटना हो रही बाबा की नगरी में केसर चंदन का छिड़काव.., पलके ही पलके बिछाये हैं, श्याम प्रभु घर आये हैं..जैसे भजन गाये. वहीं पंकज केसरी ने बाबा ये नैया कैसे पार लगाऊं..मनोज माथुर ने आसरे तुम्हारे बजंरग बली..दीपक बसंत ने लीले घोड़े पर चढ़ आयो सांवलियों.. गिरधारी सोमानी ने डर दे दिल की दवा दीजिए, बाबा मुझको खाटू बुला लीजिये..जैसे भजन से लोगों को खूब झूमाया. मौके पर पप्पू सिंह, संजय पिलानिया, विवेक सहल, दीपेश जेठवा, रंजीत चौधरी, अमित संघई, यश बंसल, मनोज लढ्ढा, सज्जन शर्मा, धीरज जोशी, चंद्रशेखर जोशी, अर्जुन संघई, राजकुमार बोहरा, अजय शर्मा, संजय रवानी, किशन संघई, राजीव कालरा, प्रेम पांडेय, अनुराग सिंह, पीयूष सहल, बिनोद पोद्दार, अरुण मोदी, संजय खेमानी, सोनी जायसवाल, मधु सिंह, सीमा सहल, ममता चौधरी सहित अनेक श्रद्धालु शामिल थे. संचालन गिरधारी सोमानी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है