28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्री हनुमान संकीर्तन मंडल का भक्ति संध्या, झूमे श्रद्धालु

तिलैया बस्ती स्थित रामप्रसाद साहू के निवास स्थान पर भक्ति संध्या का आयोजन किया गया.

झुमरीतिलैया. श्री हनुमान संकीर्तन मंडल के तत्वाधान में तिलैया बस्ती स्थित रामप्रसाद साहू के निवास स्थान पर भक्ति संध्या का आयोजन किया गया. मौके पर विभिन्न देवी-देवताओं का दरबार सजाया गया. कार्यक्रमों की शुरुआत श्रद्धालुओं ने हनुमान चालीसा का पाठ व गणेश वंदना से की. गणेश वंदना की शुरुआत विजय पांडेय ने की. इसके बाद भजन कार्यक्रम हुआ. तेरा ही सहारा है..वीर बजरंगबली..जैसे भजन पर वातावरण गुंजायमान होता रहा. सुशील सिन्हा ने सीता राम, सीता राम कहिये..नवीन सिन्हा ने भोला भांग तुम्हारी घोटत घोटत हारी..विजय पांडेय ने भोले का श्रृंगार सारे श्रृंगारो में प्यारा है..मनोज माथुर ने गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो..नितिन मिश्रा ने निराश दर से नहीं जायेंगे..जैसे भक्ति गीत गाये. मौके पर मंडल के अध्यक्ष नवीन सिन्हा, सचिव विक्की केशरी, संचालक गौतम पांडेय, विजय पांडेय, पीयूष सिंह, लखन सिंह, सचिन लोहानी, विकास लोहानी, गौतम पांडेय, राम कृपाल कंठ, मनोज सिंह, बबीता देवी, ललिता देवी, उर्मिला देवी, हेमंती देवी, मधु देवी, लखन साव, शिवम गुप्ता, जिज्ञासा गुप्ता, राजेश वर्मा, विनोद यादव, मनोहर पांडेय, गौतम कर्ण, मनोज सेठ, राम प्रसाद साव, नितिन मिश्रा, अंशुमान मिश्रा, सुजय सिंह, बिमल मोदी, प्रदीप बनर्जी, विकास अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, अरविंद चौधरी, राहुल सिंह, राजेन्द्र वर्मा सहित कई श्रद्धालु भक्त मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel