डोमचांच. भारतीय जन उत्थान परिषद और केपी जेड के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे बच्चे टू फिट अहेड टुगेदर के तहत एचएमटी होटल नीरु पहाड़ी में संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य और समग्र शिक्षा विकास पर चर्चा था. इसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, शिक्षा विभाग, विद्यालयों के शिक्षक और पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुये. बैठक में बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य, स्कूल छोड़ने की दर कम करने और स्कूल स्तर पर एनीमिया जांच जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और शिक्षा विभाग के प्रतिनिधियों ने बच्चों और समुदाय के समग्र विकास में सहयोग का आश्वासन दिया. कहा कि यह संवाद बच्चों और परिवारों के जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाने में मदद करेगा. मौके पर प्रबंधक अल्पन कुमार, डोमचांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ आशीष राज, शिक्षा विभाग के बबीता कुमारी, परिषद के एरिया मैनेजर इंद्रजीत कुमार, ढाब मुखिया बैजू तूरी, समाजसेवी कृष्णा कुमार, विनय प्रसाद यादव, केशव कुमार, संजय कुमार, सुनीता कुमारी, गुलशन कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है