कोडरमा. जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में गीतांजलि बैंक्विट हॉल, कोडरमा में जिलाध्यक्ष भागीरथ पासवान की अध्यक्षता में संगठन सृजन 2025 के तहत बैठक हुई. यहां पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के तस्वीर पर पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. जिलाध्यक्ष भागीरथ पासवान ने कहा कि आगामी 15 अगस्त से पहले हर हाल में पंचायत कमेटी विस्तार व बूथ लेवल कार्यकर्ताओं की नियुक्ति सुनिश्चित करें. कार्यकर्ता पूरी निष्ठावान होकर पार्टी के लिए कार्य करें. लोगों को पार्टी की सिद्धांतों एवं सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करें. मौके पर डोमचांच पर्यवेक्षक चंद्रभूषण साहू, कोडरमा पर्यवेक्षक नागेश्वर राम, कोडरमा नगर पंचायत पर्यवेक्षक संजय सेठ, मरकच्चो प्रखंड पर्यवेक्षक दशरथ पासवान, चंदवारा प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद वर्णवाल, डोमचांच प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप सिंह, सतगावां प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह, कोडरमा प्रखंड अध्यक्ष सरवन सिंह, मरकच्चो प्रखंड अध्यक्ष केदार राणा, झुमरीतिलैया नगर अध्यक्ष प्रभात राम, रविशंकर सिंह, प्रकाश रजक, चौधरीलाल पासवान, अमित पांडेय, रफीक मियां, अजगर खान, कुमार रवि, दिनेश सिंह, मनोज शर्मा, टुकलाल दास, अर्जुन पासवान, जमीरउद्दीन सहित कई लोग मौजूद थे. संचालन कोडरमा नगर पंचायत अध्यक्ष राजू सिंह ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है