जयनगर. प्रखंड मुख्यालय परिसर में पशुपालन विभाग की ओर से किसानों के बीच पशु-पंक्षियों का वितरण किया गया. मुख्य अतिथि प्रमुख मंजु देवी व विशिष्ट अतिथि बीडीओ गौतम कुमार थे. चयनित लाभुकों में कुंती देवी, रिंकू देवी, राजू दास, केसिया देवी, शबाना परवीन, रीना देवी के बीच गाय, ममता देवी को बकरी, तबरक खान, राजेेंद्र दास, माधुरी देवी के बीच बॉयलर मुर्गा, हुकूमदेव यादव व हितेंद्र यादव के बीच लेयर मुर्गी तथा सुनैना देवी, यासी देवी आदि के बीच सुकर का वितरण किया गया. प्रमुख अंजु देवी ने कहा कि ग्रामीण इसका पालन पोषण करें और व्यवसायी कर आय में वृद्धि करें. बीडीओ ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य स्वरोजगार को बढ़ावा देना है. मौके पर जिला गव्य विकास पदाधिकारी अरविंद सिन्हा, अवर प्रमंडल पदाधिकारी अरविंद सिंह, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ शोएब खान, पशु चिकित्सक डॉ टीनी एक्का, गोहाल मुखिया विनोद दास, तेतरौन मुखिया आशा देवी सहित कई लाभुक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है