कोडरमा. केंद्र सरकार की किसान मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर नौ जुलाई को देशव्यापी हड़ताल की सफलता को लेकर झारखंड राज्य निर्माण कामगार यूनियन की बैठक ब्लॉक परिसर, झुमरी तिलैया में नागेश्वर दास की अध्यक्षता में हुई. बैठक में यूनियन के जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश ने कहा कि आज निर्माण मजदूरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. मजदूरों के रजिस्ट्रेशन के लिए श्रमाधान पोर्टल ठीक से काम नहीं कर रहा है. इस कारण लेबर कार्ड नहीं बन रहा है. उन्हें सरकारी सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है. बैठक में यूनियन का एक हजार सदस्य बनाने और छह जुलाई को जिला सम्मेलन का निर्णय लिया गया. मौके पर शंभु पासवान, नागेश्वर दास, बालेश्वर राम, सहदेव दास, बद्री तुरी, सहदेव राम, बीरेंद्र दास, मोहन दास, बसंती देवी, यशोदा देवी, लीला देवी, फूलो देवी, मीना देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है