23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुहर्रम के जुलूस में डीजे पर रहेगा प्रतिबंध

प्रखंड मुख्यालय सभागार में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई.

जयनगर. प्रखंड मुख्यालय सभागार में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रभारी अंचल अधिकारी गौतम कुमार ने की, संचालन समाजसेवी अरमान खान ने किया. बैठक में दोनों समुदायों के सैंकड़ों लोग शामिल हुए. लोगों ने मुहर्रम पर्व शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण माहौल में मनाने का निर्णय लिया. बैठक में सीओ ने प्रखंड के विभिन्न गांवों से निकाले जानेवाले लाइसेंसी एवं गैर लाइसेंसी अखाड़ों की जानकारी ली. सभी अखाड़ा समिति के सदस्यों को अपनी-अपनी समिति की सूची सदस्यों के नंबर के साथ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. वहीं गांव में निकाले जानेवाले जुलूस के रूट चार्ट की जानकारी ली. सभी कमेटियों को जुलूस पुराने रूट से ही निकालने का निर्देश दिया गया. वहीं जिनके लाइसेंस की अवधि समाप्त हो गयी है, उन्हें लाइसेंस रिन्युअल कराने के लिये थाना में आवेदन देने की बात कही. बैठक में जुलूस के दौरान असामाजिक एवं शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखने की बात कही गयी. जुलूस के दौरान डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा. मौके पर एएसआइ इस्लाम अंसारी, पूर्वी जिप सदस्य केदारनाथ यादव, 20 सूत्री अध्यक्ष इस्लाम अंसारी, मुखिया कौशर खान, मिसवाउद्दीन खान, राजेंद्र दास, सलीम अंसारी, मुखिया विनोद दास, सरफुद्दीन अंसारी, सुरेश यादव, अशोक यादव, पूर्व प्रमुख जयप्रकाश राम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel