कोडरमा. कोडरमा-गया रेलखंड पर स्थित टनकुप्पा स्टेशन पर गाड़ी सं-13009 हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस का ठहराव होगा. गुरुवार को टनकुप्पा स्टेशन पर इसकी शुरुआत सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री भारत सरकार सह सांसद जीतन राम मांझी, विधायक ज्योति मांझी व धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अखिलेश मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर की. अधिकारियों के अनुसार गाड़ी संख्या 13009 हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस 04.08 बजे टनकुप्पा स्टेशन पहुंचेगी. यहां से 04.10 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. वहीं गाड़ी संख्या 13010 योग नगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस 21.32 बजे टनकुप्पा स्टेशन पहुंचेगी. यहां से 21.34 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है