22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाहन दुर्घटना ग्रस्त, चालक घायल

थाना क्षेत्र के मरकच्चो मध्य पंचायत अंतर्गत बड़ा अखाड़ा में एक वाहन के अनियंत्रित होकर पलट जाने से वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया

11कोडपी1

घायल चालक.

प्रतिनिधिमरकच्चो. थाना क्षेत्र के मरकच्चो मध्य पंचायत अंतर्गत बड़ा अखाड़ा में एक वाहन के अनियंत्रित होकर पलट जाने से वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान पांडेयडीह निवासी 35 वर्षीय विकास यादव के रूप में की गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि चालक घनी आबादी वाले क्षेत्र में काफी लापरवाही से तेज़ी से वाहन चला रहा था. इसी दौरान उसकी वाहन सड़क किनारे खड़े बाइक को टक्कर मारते हुए बीच सड़क पर पलट गया जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि घटना के वक़्त काफी बच्चे और अपने घरों के बाहर ही थे जो बाल बाल बच गए. घटना की जानकारी मिलने पर एएसआई एम एम शर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा गंभीर रूप से घायल चालक को इलाज़ के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरकच्चो ले गए तथा दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर अपने कब्जे में ले लिया.

गर्म पानी से दो घायल

11कोडपी8

घायल युवक.

जयनगर. थाना क्षेत्र के पिपचो में संचालित पूजा रेस्टोरेंट में रविवार को चूल्हे से गर्म पानी उतारने के दौरान दो लोग घायल हो गये. घायलों की पहचान विजय यादव एवं केदार यादव के रूप में हुई है. लोगों ने दोनों घायलों को पिपचो के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज चल रहा है.

पागल कुत्ते के हमला से पांच घायल

घायल बच्चा.

11कोडपी4

घायल महिला.

प्रतिनिधिजयनगरॉ. प्रखंड के पूर्वी पंचायत मस्जिद मोहल्ला, हाजी मुहल्ला थाना मेन रोड में रविवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब एक पागल कुत्ते ने गांव के अलग-अलग हिस्सों में जमकर आतंक मचाया. कुत्ता ने न सिर्फ राह चलते लोगों पर हमला किया, बल्कि घर के बाहर खेल रहे मासूम बच्चों को भी नहीं बख्शा. अचानक हुए इस हमले में पांच ग्रामीण घायल हो गये. जिनमें तीन बच्चे और दो महिला भी शामिल हैं. कुत्ता के हमलों का सिलसिला सुबह से शुरू हुआ और पूरे मुहल्ले में भय का माहौल फैल गया. ग्रामीणों ने बताया कि कुत्ता बेहद आक्रामक और बेकाबू था, जो किसी को भी देख कर दौड़ जाता था. घायलों में सितारा खातून, फरहान खान सहित तीन घायल ग्रामीणों को त्वरित उपचार हेतु नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें एंटी-रेबीज इंजेक्शन दिया और घावों का प्राथमिक उपचार किया. चिकित्सकों ने कहा कि पागल कुत्ता के काटने के बाद तुरंत इलाज लेना बेहद जरूरी होता है, क्योंकि रेबीज एक जानलेवा संक्रमण है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel