28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इको टूरिज्म व रूरल होम स्टे को दिया जायेगा बढ़ावा: डीसी

तिलैया डैम उरवां क्षेत्र को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने को लेकर गुरुवार को डीसी ऋतुराज की अध्यक्षता में बैठक हुई.

कोडरमा. तिलैया डैम उरवां क्षेत्र को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने को लेकर गुरुवार को डीसी ऋतुराज की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में नाविक समिति, झारखंड पर्यटन विकास निगम के सदस्य, स्थानीय जनप्रतिनिधि व विधायक प्रतिनिधि शामिल हुए. डीसी ने बताया कि तिलैया डैम उरवां में उपलब्ध परिसंपत्ति, नौका संचालन व जल क्रीड़ा गतिविधियों के सफल संचालन को लेकर समिति का गठन किया जायेगा. बैठक में नावों के रख-रखाव के लिए बोट शेड निर्माण के लिए स्थल चयन किया गया. साथ ही पर्यटन सुविधा बढ़ाने के लिए कियोस्क स्थापित करने पर भी विचार-विमर्श किये गये. डीसी ने बताया कि पर्यटन को बढ़ावा देने और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. इनमें एडवेंचर स्पोर्ट्स, इको टूरिज़्म, रूरल होम स्टे आदि के लिए प्रशिक्षण शामिल हैं. प्रशिक्षण मिलने के बाद स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. बैठक में एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए स्थल चयन और रूरल टूरिज़्म के अंतर्गत पर्यटकों को ठहरने व स्थानीय व्यंजनों का स्वाद लेने जैसी सुविधाओं के विकास पर भी चर्चा की गयी. डीसी ने कहा कि तिलैया डैम क्षेत्र में पार्क का विस्तार, गांवों में सोलर प्लांट लगाने, साफ-सफाई एवं शौचालय के निर्माण जैसे कार्यों को भी प्राथमिकता दी जायेगा. रूरल टूरिज़्म के माध्यम से स्थानीय कला, संस्कृति और व्यंजनों को विशेष रूप से बढ़ावा दिया जायेगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि पर्यटन विकास से जुड़े सभी कार्य जिला प्रशासन कोडरमा के निर्देशानुसार एवं नियमानुसार गठित समितियों के माध्यम से संचालित किए जायेंगे, ताकि क्षेत्र का समग्र और सुनियोजित विकास हो सके. मौके पर जिला खेल पदाधिकारी कैलाश राम, बीडीओ-सीओ चंदवारा व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel