झुमरीतिलैया. स्टेशन काली मंदिर परिसर में श्याम शरण में आ जा रे परिवार की ओर से एक वर्ष से कृष्ण पक्ष एकादशी प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. यह सेवा भागवत पीठ के प्रसिद्ध कथा वाचक एवं गो भक्त श्री 108 गोपाल शरण महाराज जी के आध्यात्मिक मार्गदर्शन में प्रारंभ हुई थी. महाराज जी के नेतृत्व में हर कृष्ण पक्ष एकादशी पर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया जाता रहा है. कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में धार्मिक चेतना, सेवा भावना और संस्कारों की जागृति करना है. आयोजन से जुड़े पप्पू सिंह ने बताया कि यह सेवा समाज में अध्यात्म के साथ-साथ मानवीय मूल्यों की पुनर्स्थापना का प्रयास है. परिवार के सदस्य पप्पू सिंह, शुभम कुमार, सत्यम कुमार, सिरीश भदानी, आर्यन, हर्ष राज, ऋषभ सिंह, अविनाश कपसीमें, विकास अठघरा, राजू अजमानी, रणधीर कपसीमे, सुजीत सिंह, मधु सिंह, आराधना देवी और सोनी सिंह ने पूरे वर्ष सेवा कार्य को संचालित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अभिषेक बर्णवाल, रितेश सिन्हा, सीताराम केशरी, गिरधारी सोमानी, अरविंद चौधरी, विकास बैसखियार, प्रमोद सिन्हा, भोला यादव, दीपेश जेठवा, नवीन माथुर, उत्कर्ष भदानी, अन्नु कुमारी और प्रियंका ओझा आदि का सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है