झुमरीतिलैया. बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए सभी क्षेत्रीय, मंडलीय, उप-मंडलीय और सेक्शन स्तरीय अधिकारियों के मोबाइल नंबर जारी किया है. बिजली उपभोगता बिजली समस्या के समाधान के लिए संबंधित अधिकारी को फोन कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. हजारीबाग विद्युत क्षेत्र बोर्ड के अंतर्गत कोडरमा सर्किल में कार्यरत महाप्रबंधक से मो 94311-35700 पर संपर्क किया जा सकता है. अधीक्षण अभियंता मो 94311-35704, अधीक्षण अभियंता मो-99316-00679 है, उप-मंडल स्तर पर कोडरमा के सहायक अभियंता मो-94311-35711, डोमचांच के लिए मो 86516-90100, झुमरी तिलैया के लिए मो-94311-35719, झुमरी तिलैया सेक्शन नंबर एक के लिए मो-74888-59872, झुमरी तिलैया सेक्शन दो के लिए मो 94311-35718, जयनगर, सतगावां सहित अन्य सेक्शन क्षेत्रों के जूनियर अभियंता से संपर्क के लिए मो- 93866-01515, 73679-17790, 62015-95556 पर संपर्क किया जा सकता है.
अधीक्षण अभियंता विनय कुमार ने कहा की बिजली से जुड़ी किसी भी परेशानी के लिए सीधे संबंधित अधिकारी को फोन कर सकते हैं. जिम्मेदार पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि हर शिकायतों पर संवेदनशीलता के साथ तत्काल कार्रवाई करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है