झुमरीतिलैया. उपायुक्त ऋतुराज के निर्देश पर एसडीओ रिया सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को शहर के कई इलाकों में विद्युत विभाग ने छापेमारी की. इस दौरान विश्राम बाग रोड, कृष्णापुरी मुहल्ला, उजाला कांप्लेक्स व इंदरवा बस्ती समेत पांच स्थानों पर कार्रवाई की गयी. उजाला कांप्लेक्स में एक प्रतिष्ठान में पूर्व में बकाया बिल के कारण काटी गयी लाइन को फिर से जोड़ने पर पकड़ा गया. कांप्लेक्स के सामने स्थित एक प्रतिष्ठान को भी चोरी कर बिजली जलाते पकड़ा गया. इंदरवा बस्ती में एक स्थल पर 13,000 यूनिट की खपत के बाद भी बिल नहीं जमा करने पर कार्रवाई की गयी. एसडीओ के अनिुसार अभियान लगातार चलेगा.कार्यपालक अभियंता रंधीर कुमार ने कहा कि चोरी की बिजली जलानेवालों पर जुर्माना व प्राथमिकी की कार्रवाई होगी. मौके पर केएसडीओ गजेंद्र टोप्पो, कनीय अभियंता उज्ज्वल तिवारी समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है