जयनगर. जंगल से भटक एक हाथी मंगलवार की शाम कंद्रपडीह गांव में प्रवेश कर गया. हाथी इस दौरान फसलों को रौंदते हुए कोसमाडीह की ओर चला गया. देर शाम तक हाथी के कोसमाडीह में होने की सूचना थी. हाथी को भगाने का प्रयास जारी था. गांव में हाथी के विचरण से कंद्रपडीह, कोसमाडीह, घंघरी, डहुआटोल, सिमराटांड, वीरेंद्र नगर आदि गांवों में दहशत व्याप्त है. लोग घरों में दुबकने को विवश हैं. मुखिया संजय साव ने बताया कि एक हाथी लाराबाद की ओर से आया और कोसमाडीह की तरफ चला गया. हाथी आने की सूचना वन विभाग को दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है