24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अभ्यास वर्ग में शिक्षा व सामाजिक कार्यों पर जोर

एकल अभियान संच कोडरमा के अंतर्गत मासिक आचार्य अभ्यास वर्ग का आयोजन पुरनानगर पंचायत भवन में हुआ.

कोडरमा. एकल अभियान संच कोडरमा के अंतर्गत मासिक आचार्य अभ्यास वर्ग का आयोजन पुरनानगर पंचायत भवन में हुआ. बैठक की शुरुआत गत माह हुए आयोजनों की समीक्षा से हुई. इस दौरान गंगा दशहरा, विश्व पर्यावरण दिवस, विद्यालय संचालन की गुणवत्ता, पाठ्यक्रम के अनुसार शिक्षण व्यवस्था और योग दिवस जैसे आयोजनों की सफलता पर प्रसन्नता जतायी गयी. आचार्यों ने ग्राम की प्रगति की रिपोर्ट साझा की. बैठक में अंचल प्राथमिक शिक्षा प्रशिक्षक अरविंद कुमार ने आगामी गतिविधियों के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिये. इनमें तीन घंटे का नियमित विद्यालय संचालन सुनिश्चित करने, हर छात्र को अपने घर में दो पौधे लगाने, वार्षिक परीक्षा में ग्राम स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त छात्रों की सूची तैयार करने, गर्म पानी के उपयोग और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने, प्रतिदिन एक घंटा खेल अभ्यास अनिवार्य करने पर चर्चा हुई. संच प्रशिक्षक कोमल देवी ने कोडरमा संच के अंतर्गत 30 विद्यालयों में शिक्षण प्रणाली को और प्रभावी बनाने की दिशा में आवश्यक सुझाव दिये. मौके पर आचार्य विनिता देवी, पूनम सिंह, रीना देवी, तापती सेन, बैजंती देवी, गुड़िया देवी, नैंसी देवी, शारदा देवी, ललिता देवी, मनीषा देवी, चिंता देवी, संजू देवी, रिया सिन्हा सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel