मरकच्चो. उपायुक्त के निर्देशानुसार कोडरमा में इंपैक्ट इंडिया फाउंडेशन की ओर से संचालित लाइफ लाइन एक्सप्रेस अस्पताल ट्रेन कार्यक्रम अंतर्गत मंगलवार को मरकच्चो से बीडीओ हुलास महतो की ओर से बस को हरी झंड़ी दिखाकर नेत्र रोगियों को सीएच स्कूल झुमरी तिलैया के लिए रवाना किया गया. इस दौरान लगभग 150 मरीज इलाज के लिए रवाना हुए. मौके पर बीडीओ हुलास महतो, बीपीओ रविशंकर कुमार, एइ चितरंजन कुमार, जेइ करण मेहरा, धर्मेंद्र कुमार, गंगाधर दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है