झुमरीतिलैया. विद्युत आपूर्ति प्रमंडल कोडरमा की वरिष्ठ कर्मचारी करुणा झा को सेवानिवृत्त होने पर समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी. उनके पुत्र गौरव झा जेबीवीएनएल रांची में वरिष्ठ पदाधिकारी हैं. गौरव झा ने कहा कि मां ने कठिन परिश्रम से शिक्षा और संस्कार दिया. मौके पर करुणा झा ने कहा कि यहां बिताया गया समय अविस्मरणीय रहेगा. उन्होंने यह भी बताया कि उनके पति स्व नवल किशोर झा ने भी बोर्ड में 18 वर्षों तक सेवा दी. समारोह में सभी लोगों ने उन्हें उपहार और शुभकामनाएं देकर सम्मानपूर्वक विदाई दी. मौके पर इएसइ विनय कुमार, इइइ रंधीर कुमार, एइइ संदीप कुमार, गजेंद्र टोप्पो, प्रिया कुमारी, मुरारी झा, रंजन कुमार, अमरेश कुमार, कविता झा, निकेता झा, बुलबुल झा, आरके चौधरी, राजेश चौधरी, मनीष चौधरी, शैलेंद्र मिश्रा, मुकुंद श्रीवास्तव, शिवम मिश्रा, अवनि प्रिया आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है