कोडरमा बाजार. थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती इलाका मेघातरी दिबौर स्थित बस स्टैंड में मारपीट के मामले को लेकर मामला दर्ज कराया गया. मामले में झुमरी तिलैया निवासी और न्यूज चैनल के पत्रकार संजीव कुमार (पिता-भोला चौधरी) का आरोप है कि वह 19 जुलाई की रात्रि सीतामढ़ी (बिहार) से परिवार के साथ कोडरमा लौट रहे थे. इसी क्रम में बस पड़ाव के समीप पहुंचा तो वहां वाहनों की कतार लगी हुई थी. कुछ लोग ट्रक व पिकअप को रोक वसूली कर रहे थे. इसका वह वीडियो बनाने लगे. इसी दौरान वसूली कर रहे 10-15 लोग आये और गाली-गलौज करते हुए गाड़ी से खींचने लगे. गाड़ी में बैठे परिवार के सदस्यों के साथ बदसलूकी की. मोबाइल सड़क पर पटक कर तोड़ दिया और मारपीट की. पत्नी के गले से सोने की चेन खींच लिया. दर्ज मामले में दिबौर निवासी प्रदीप राजवंशी (पिता-स्व शंकर राजवंशी), सिकंदर रजवार, सूरज रजवार, अनिल राजवंशी, रंजीत राजवंशी दिबौर, मंटू कुमार, अविनाश कुमार रजौली, कारू प्रसाद दोपटा, सुबोध कुमार निवासी भांडरा, पिंटू तुरी, मुकेश तुरी, टिंकू सिंह, सतीश कुमार, विजय यादव पर मामला दर्ज कराया गया. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है